दिल्ली,कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री, दिया हर संभव मदद का आश्वासन


नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने शनिवार को करावल नगर जिले के खजूरी खास में दंगा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने राहत सामग्री खजूरी खास, मुस्तफाबाद, गोकुलपुरी और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में राहत सामग्री बांटी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहदी भी साथ थे। 

कुमार ने बताया कि दंगा प्रभावित लोगों से मुलाकात के दौरान कुछ शिकायतें मिलीं, जिनमें दंगा पीड़ितों ने बताया कि पुलिस बेकसूर लोगों को नाजायज तंग कर रही है तथा उन पर दबाव बना रही है। जो लोग दोषी हैं, पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही करे, परंतु कार्यवाही की आड़ में पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को तंग न किया जाए। 

 

उन्होंने बताया कि दिल्ली कांग्रेस के विधिक एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार ने अपनी टीम को दंगा प्रभावित क्षेत्रों में लगाया हुआ है और उनकी टीम दंगा प्रभावित लोगों को हर संभव कानूनी सहायता एवं सलाह दे रही है। कुमार ने कहा कि वे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहते हैं जो दिन-रात लगाकर अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दंगा प्रभावित लोगों के लिए भेजी गई राहत सामग्री को घर-घर जाकर बांट रहे हैं।