टीकमगढ़ | शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत कृषि विभाग कार्यालय बस स्टैण्ड रोड पर शिविर आयोजित

टीकमगढ़ | शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ नगर में शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं तथा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने एवं नगर पालिका से संबंधित कार्यों का मौके पर निराकरण करने हेतु शहर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत नगर के विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में वार्डों के निवासी अपनी समस्या से संबंधित आवेदन देकर उनका मौके पर ही निराकरण करा रहे हैं।
    शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज वार्ड. क्र. 21,26,27 बैकुण्ठी, बस स्टैण्ड के सामने कृषि कॉलोनी, बड़ा मजार कुरयाना, जानकी बाग, खाई मुहल्ला, मामौन दरवाजा, चित्रांष, रजा कॉलोनी, ख्याजा नगर, नये बस स्टैण्ड के आगे तक के लिये कृषि विभाग कार्यालय बस स्टैण्ड रोड पर आज शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 13 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें पेंशन, नाली निर्माण, सीसी रोड निर्माण, कुचवंदयाना मोहल्ला में पेयजल सप्लाई, स्वच्छता सहित अन्य संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। प्राप्त आवेदनों में श्री रामलखन शुक्ला, श्रीमती रमाकांत शुक्ला के दो वृद्धावस्था पेंशन के प्रकरणों को मौके पर ही निराकृत किया गया। शेष आवेदनों को दर्ज कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
    शिविर में इस अवसर पर प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एमए सिद्दिकी, उपयंत्री श्री आरके अग्रवाल, श्री रामप्रसाद साहू, श्री जयशंकर सोनी, श्री प्रवीण खरे, श्री हर्ष दीक्षित, श्री राजवीर सिंह, श्री गिरीश, श्री रमाकांत खरे, श्री सुशील खरे, श्री मनोज चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।