टीकमगढ़| कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के मागदर्शन में जिले में आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से सेवाओं को प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत टीकमगढ़ जिले की बड़ागांव धसान तहसील में पुरानी तहसील कार्यालय भवन में नये लोकसेवा केन्द्र का संचालन प्रारंभ किया गया है। केन्द्र के प्रारंभ हो जाने पर स्थानीय निवासी बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि लोकसेवा केन्द्र प्रारंभ हो जाने के कारण अब हमें टीकमगढ़ मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ता है। साथ ही लोगो को तत्काल सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है।
जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री अमन गोयल ने बताया है कि लोकसेवा केन्द्र बड़ागांव धसान के माध्यम से शासन की निर्धारित योजनाओं की सभी सेवाओं को प्रदान किया जा रहा है, जिनमें निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, नगरीय निकाय एवं ग्रामीण निकाय मतदाता सूची की सत्य प्रतिलिपि, जाति प्रमाण-पत्र में जन्म तिथि आधार और समग्र नंबर में सुधान करने हेतु, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका प्रदाय करना, नजूल अनापत्ति प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी की नकल, तरमीम पश्चात अक्स नक्षा, भूमि का सीमांकन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना सहित सभी शासकीय योजनाओं की सेवायें दी जा रही हैं।