22 जनवरी को निर्भया के चारों दोषियों को होगी फांसी


दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों को फांसी की तारीख तय कर दी. उन्हें 22 जनवरी को फांसी की सजा दी जाएगी. कोर्ट ने फांसी का समय भी तय किया है. उन्हें 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. इस तरह 7 साल 37 दिन के बाद निर्भया को इंसाफ मिलेगा. दोषियों की तरफ से क्यूरेटिव पिटिशन डाली जा सकती है. अगर यह पिटिशन दाखिल की जाती है तो 22 जनवरी से पहले इस पर फैसला हो जाएगा


करीब सात साल पहले 16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली में निर्भया से गैंगरेप हुआ था. दोषियों ने उनके साथ दरिंदों जैसा व्यवहार किया था. चलती बस में उनके साथ बर्बरता हुई थी. इसके चलते वह बहुत ज्यादा घायल हो गई थीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन इलाज के बाद निर्भया की मौत हो गई थी. इसके खिलाफ देशभर में जबर्दस्त गुस्सा देखा गया था. सरकार ने इस घटना के बाद दुषकर्म से जुड़े कानून को सख्त बनाया था.