हरदा / अभिव्यक्ति साहित्य मंच प्रोग्राम के अंतर्गत युवालय सिनर्जी संस्था हरदा में कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं कलम-फ़नकार नवोदय के बुक का विमोचन किया गया


हरदा / अभिव्यक्ति साहित्य मंच प्रोग्राम के अंतर्गत युवालय सिनर्जी संस्था हरदा में कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं कलम-फ़नकार नवोदय के बुक का विमोचन किया गया सिनर्जी संस्था हरदा एवं यूनिसेफ बाल अधिकार पर कार्य करती है जिसके अंतर्गत चेंजलूम.चाइल्डराइट प्रोग्राम के तहत संचालित प्रोग्राम अभिव्यक्ति साहित्य मंच के द्वारा दिनांक 29/12/2019 को कार्यशाला साहित्य सानिध्य का आयोजन किया गया जिसमें श्याम जी साकल्ले द्वारा लेखन के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई 
अभय गौर जी, जे पी गौर जी ,पी एस जी चौरे जी , एवं जयकृष्ण जी चांडक साहित्य कार उपस्थित रहे एवं युवा नवोदित रचनाकारों को लेखन हेतु मार्गदर्शन दिया
सभी उपस्थित साथियों द्वारा त्वरित रचनाएँ लिखी गई एवं निशा रामकुचे 'अविरल' चेंजलूमर एवं कमल मादुलकर चेंजलूमर व अन्य आठ कवियों की कविता संकलन क़लम-फ़नकार नवोदय के बुक का विमोचन किया गया
आभार प्रदर्शन पिंकी वर्मा द्वारा किया गया शुभम सांगुल्ले राजेश कुमार रौनक दमाड़े लोकेश रामकुचे सहित अन्य साथी उपस्थित रहे