नई दिल्ली। Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में रातों-रात दोस्त, दुश्मन तेजी से बदल रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक घर में एक दूसरे के दोस्त रहे कंटेस्टेंट दुश्मन बन चुके हैं। इस लिस्ट में नया नाम है शेफाली जरीवाला और आसीम रियाज का। इन दोनों की दोस्ती गेम की भेंट चढ़ चुकी है।
चैनल की ओर से रिलीज प्रोमो में दिख रहा है कि बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को नया कैप्टेंसी टॉस्क दिया है। इस टॉस्क के अंतर्गत गार्डन एरिया को पोस्ट ऑफिस में बदल दिया गया है और कंटेस्टेंट को एक-एक कर उनके घर से आए खत दिए जा रहे हैं। पर कैप्टन बनने वाले को दूसरे कंटेस्टेंट के खत को नष्ट करना होता है। इससे ही गेम में बने रहा जा सकता है। आसिम रियाज को उनकी अच्छी दोस्त शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का खत मिलता है। लेकिन सभी लोगों को चौंकाते हुए आसिम खत को नष्ट कर देते हैं। इस बात से गुस्सा आरती शेफाली के लिए आसिम से झगड़ा करती गहैं। वह आसिम से कहती हैं कि वह अपनी दोस्त शेफाली के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं।