भोपाल | मध्‍यप्रदेश सरकार 16 दिसंबर को मनाएगी विजय दिवस, शहीदों के परिजनों का होगा सम्‍मान

भोपाल। मध्‍य प्रदेश सरकार 16 दिसंबर को विजय दिवस मना रही है। इस मौके पर जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और वर्ष 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों के परिजन, युद्ध में शामिल सैनिकों को आमंत्रित कर सम्मान किया जाएगा।


सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें आवश्‍यक निर्देश दिए गए हैं। उल्‍लेखनीय है कि यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसी दिन कमलनाथ सरकार का भी एक साल पूरा हो रहा है।


जिला, तहसील मुख्यालय, नगर परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम


सरकार ने कलेक्टरों से कहा है कि शहीदों और सैनिकों के सम्मान में जिला, तहसील मुख्यालय, नगर परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।


कार्यक्रम के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए| कहा गया है कि इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए और स्थानीय स्तर पर विजय दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया जाए। सामान्‍य प्रशासन विभाग ने कार्यक्रम के आयोजन में जिला सैनिक कल्याण के अधिकारियों की मदद लेने को भी कहा है।