एक्टर ऋषि कपूर के मुताबिक भारत में कलाकारों को पर्याप्त सम्मान नहीं दिया जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि ने विदेश से भारत की तुलना करते हुए बताया कि यहां कलाकारों का आदर नहीं किया जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने रोड, एयरपोर्ट समेत कई जगहों का नाम अर्टिस्ट्स के नाम पर रखने का सुझाव दिया। फिलहाल एक्टर इमरान खान के साथ आगामी फिल्म 'द बॉडी' में व्यस्त हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
अमेरिका से लौटने के बाद ऋषि कपूर ने वहां के हालातों से भारत की तुलना की। उन्होंने बताया कि यूएस में एल्विस प्रेस्ले, माइकल जैक्सन के नाम पर जगहों के नाम रखे हुए हैं। यही वजह है कि वहां के युवा उनके कार्यों को हमेशा याद रखेंगे। भारत की बात करते हुए कहा कि यहां पर कहीं भी कलाकार के नाम पर कुछ भी नहीं है, यहां आने वाली पीढ़ी उन लोगों को कैसे जानेगी। भारत के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने पंडित रवि शंकर, लता मंगेशकर, पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर सहित कई दिग्गजों का जिक्र किया।