कोटा,राजस्थान: नगर निगम परिसर के पंजाब नेशनल बैंक में पेंशन लेने पहुंचे एक रिटायर्ड सफाई कर्मचारी की पेंशन लेने के साथ ही मौत हो गई। परिजनों ने प्राकृतिक मौत मानते हुए पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक के पोते शिवा ने बताया कि उनके दादा सूरजमल निगम के सफाई कर्मचारी से रिटायर हुए थे। वे हर माह पेंशन लेने के लिए नगर निगम परिसर स्थित बैंक में जाते थे। वे काफी दिनों से बीमार थे। गुरुवार को भी वह अपने दादा सूरजमल व दादी चंद्रकला के साथ पेंशन लेने के लिए निगम परिसर पहुंचा। उसने अपने दादा को वहां बिठाकर लाइन में लगकर पेंशन ली। इसी बीच बैठे-बैठे दादा सूरजमल गिर पड़े। यह देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। जांच की तो उनकी मौत हो चुकी थी। उन्हें वहां से कुन्हाड़ी के काली बस्ती स्थित आवास लेकर आए। शिवा ने बताया कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे, इसलिए यह मौत स्वाभाविक थी।
सूरजमल करीब पांच साल पहले रिटायर हुए थे,
वे हर माह अपने पोते के साथ ही पेंशन लेने जाते थे। गुरुवार को भी उनके पोते ने उनकी पेंशन के सात हजार रुपए निकलवाए थे। सूरजमल के दो बेटे हैं जो निजी संस्था में काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि उनकी मौत स्वाभाविक है, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। वहीं बैंक प्रभारी हनुमानसिंह मीणा ने बताया कि बैंक ने उन्हें तुरंत सात हजार रुपए निकालकर दे दिए थे।