मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में मोबाइल की बैटरी फटने से दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर का कहना है कि बच्चों को सीने व पैरों में गंभीर चोटे आयी, हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो बच्चों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
बी.ओ.-1- पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के भोपालपुरा निवासी 9 वर्षीय साहिल यादव और उसका 8 वर्षीय चचेरा भाई कपिल यादव अपने घर पर खेल रहे थे, इसी बीच शाहिल ने जैसे ही अपना मोबाइल चार्ज पर लगाया, इसी दौरान जोरदार धमाके साथ मोबाइल ब्लास्ट होे गया, जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये, घायल बच्चों को परिजनों द्वारा इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।