हरदा / टिमरनी लोकेश प्रधान भारतीय टीम की तरफ से ऑल इंडिया मसूरी कराटे चैम्पियनशिप 2019 मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रजत पदक अर्जित किया बही SGFI 65 वीं राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगीता में तिनका टीम से पांच खिलाड़ियों का चयन.
प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर अशोक नगर मे आयोजित होगी जिसमे तिनका टीम से भावना चौबे ने बताया दिव्या बिले सुनील परते दीपक खरे सुशील परते दुर्गेश धुर्वे ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगीता में हिस्सा लेंगे हरदा समारोह परिसर मे सिनर्जी संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिसमे तिनका टीम ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँची.
चेंजलूमर निशा रामकुचे ने महावारी विषय पर अपने विचार साझा किये तिनका टीम से मोना खरे,नीलम राय,अनिल मल्हारे,कल्पना गौर, कारण रामटेक ,अर्पण सांकले , सहित अन्य खिलाड़ी कार्यक्रम में यूनिसेफ भोपाल मध्यप्रदेश से अनिल गुलाटी सर यूनिसेफ से फ़िल्म स्टार दीपा खोसले ओलेग बुलेर सिनर्जी संस्था से विमल जाट सर विष्णु प्रसाद जेसवाल से कराटे खिलाड़ियों को मिलने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही मार्गदर्शन प्रशस्त किया साथ ही मुख्य प्रशिक्षक रितेश तिवारी सर भूटान देश मे साउथ एसियन कराटे गेम्स मे निर्णायक के रूप मे अपनी भूमिका निभायेंगे।