कतिया नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नर्मदा घाट पर बने कुंड में माँ अंम्बे जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया
ग्राम छिदगांव तमोली मे कतिया नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माँ अंम्बे जी की महाआरती की गई साथ ही महा प्रसादी बाटी गई अनिल मल्हारे ने बताया मां अंम्बे जी की रंग गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालुओं द्वारा भजनों एंव ढोल पर जमकर थिरके साथ ही माँ के जयकारों दर्शन कर लो अब न मिलेंगे प्रेम से बोलो जय माता दी के साथ नम आंखों से विदाई दी गई कतिया नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माँ अंम्बे जी की प्रतिमा नो साल से स्थापित कर रहे है जिससे कतिया नवयुवक समिति ने एकता की मिसाल पेश की है साथ ही नवरात्रि की नो दिन तक रही धूमधाम के बाद बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना आरती करने के बाद देवी प्रतिमा का हंडिया घाट पर नर्मदा किनारे बने कुंड में नम आँखों से विदाई देकर विसर्जित की गई
इस दौरान पंडित राहुल तिवारी रणजीत सेजकर दीपक ढोके टीकाराम काजवे अनिल मल्हारे दिनेश काजवे रंगलाल मल्हारे शिवप्रसाद अशोक सुनील बलराम राकेश जितेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे
हरदा! कतिया नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नर्मदा घाट पर बने कुंड में माँ अंम्बे जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया